आदर्श लोक कल्याण संस्थान: हमारा दर्शन

आदर्श लोक कल्याण संस्थान, राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी, संत विनोबा भावे तथा लोक-नायक जयप्रकाश नारायण के दर्शनों से प्रभावित और प्रेरित संस्था है। गाँधीवादी विचारों पर आधारित इस संस्था के लिए संगठन, शिक्षण, रचना तथा अहिंसा पर आधारित सत्याग्रह द्वारा नये समाज के निर्माण का मूल आधार स्तंभ है। मानवता का सम्मान, आपसी सामांजस्य तथा प्रकृति के साथ सहअस्तित्व हमारा सामाजिक जीवन का सर्वोच्च मूल्य है। हमारा लक्ष्य ऐसे सर्वहितैषी समाज का निर्माण करना है जहाँ लोग शांति सामंजस्य तथा आपसी भाईचारा के साथ रह सके।

कोविड-19

विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 के दौरान संस्था ने सराहनीय कार्य किया है। सामाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग, हाथों की सफाई एवं स्वच्छता पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। दस हजार से अधिक प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन, मास्क, साबुन, सैनिटाईजर तथा गरीब परिवारों के लिए कच्चा राशन चावल, दाल, आटा, तेल, नमक इत्यादि का वितरण कार्य किया है।

11(ग्यारह) सूत्री कार्य

ये संस्था के प्राथमिकताओं पर आधारित कार्य हैं तथा ये सभी मुद्दे मानवता के सर्वांगीण विकास से जुड़े हैं। संस्था निरंतर प्रयासरत् है कि विकास की रौशनी गरीबों तथा वंचितों तक पहुँचे।