नदी झील बचाना एवं पौधारोपण आज का युग धर्म - मनोहर मानव

आज मेरे लिए आनंद का दिन रहा एक पर्यावरण प्रेमी होने के नाते पर्यावरणीय विषयों पर काम करना मेरे लिए वसुधैव कुटुंबकम के उद्देश्यों को पूरा करने जैसा महसूस होता है।
यह एक निर्विवाद सत्य है कि मनुष्य होने के नाते निजी तौर पर किसी से किसी कारणवश ईर्ष्या भी हो सकती है, लेकिन पौधारोपण एक ऐसा अभियान है जो आपके निजी ईर्ष्या, संकीर्णता को ध्वस्त करते हुए हर जीवधारी को निर्विकार रूप से ऑक्सीजन मुहैया कराता है।
आदर्श लोक कल्याण संस्थान के तत्वावधान में
हैजल वुड स्कूल प्रांगण छपरा में 400 बच्चों एवं बच्चियों के बीच पौधा वितरण का कार्यक्रम किया गया।
भीषण गर्मी, अतिवृष्टि, हिमस्खलन, गिरते भूजल स्तर, नदियों की अविरलता एवं निर्मलता तथा व्यापक पर्यावरणीय असंतुलन को ध्यान में रखते हुए पौधारोपण आज का युग धर्म है।
इस मॉनसून वर्ष मे 1 लाख फलदार पौधा वितरण का लक्ष्य रखा गया है।
हमारी कोशिश होगी कि सारण जिला के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों तथा इच्छुक संस्था, समूह एवं गांव में किसानों के बीच में व्यापक स्तर पर पौधारोपण महाअभियान चलाया जाएगा।
वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान जिस तरह की ऑक्सीजन त्रासदी से समाज गुजरना पड़ा उस स्थिति को देखते हुए आज मनुष्य का स्वधर्म है कि पौधारोपण जैसे वैश्विक महत्व के कार्यक्रम में भाग ले।
अन्यथा आने वाले दिनों मे मानव जीवन पर होने वाले खतरे को नहीं रोका जा सकता है।
पौधा वितरण के दौरान बच्चों के अंदर जिस तरीके का उत्साह और रचनात्मकता दिखी, इससे हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि पर्यावरणीय असंतुलन को बचाने के लिए बच्चे ही पर्यावरणीय दूत की भूमिका का निर्वहन कर सकते है।
इस अवसर पर हैजल वुड स्कूल के निदेशक श्री बलदेव सिद्धार्थ एवं कृषि विशेषज्ञ श्री पंकज कुमार शर्मा उर्फ जैविक बाबा ने कहा कि पौधारोपण जैसे जन-पक्षीय अभियान को हम लोग मिलकर हर घर तक ले जाने की कोशिश करेंगे ।
पौधारोपण की अपील के साथ आपका साथी मनोहर मानव

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

बिहार संवाद यात्रा , एमपी हाई स्कूल, बक्सर पहुंची - दिनांक 28/4/2022

बिहार संवाद यात्रा , एमपी हाई स्कूल, बक्सर पहुंची जहां पौधा रोपण तथा शिक्षक छात्र एवं पदाधिकारियों के बीच में संवाद सभा आयोजित की गई।
दिनांक 28/4/2022
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

बिहार संवाद यात्रा के दौरान भोजपुर के कुलहरिया में

बिहार संवाद यात्रा के दौरान भोजपुर के कुलहरिया में
सबके साथ संवाद करते प्रख्यात पर्यावरणविद जल पुरुष डॉ राजेंद्र सिंह यात्री एवं यात्री दल।
दिनांक 27/ 4/20 22
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

बिहार संवाद यात्रा , भोजपुर जिला में आरा शहर के जिला सभागार में दिनांक 27/4/2022

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

बिहार संवाद यात्रा,भोजपुर में चांदी गांव के आस-पास में आहर में निर्वाध रूप से पानी रहे इस हेतु आहर सफाई कर रहे मनरेगा श्रमिकों के साथ यात्री दल

बिहार संवाद यात्रा,भोजपुर में चांदी गांव के आस-पास में आहर में निर्वाध रूप से पानी रहे इस हेतु आहर सफाई कर रहे मनरेगा श्रमिकों के साथ यात्री दल एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों ने कुदाल चलाकर श्रमिकों के हौसले को बुलंद किया।
छाया चित्र
27/4/2022
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

बिहार की पर्यावरणीय पहल से देश व दुनिया ले रही प्रेरणा-डॉ0 राजेन्द्र सिंह,

रमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित "जल पुरुष" डॉ0 राजेन्द्र सिंह, प्रख्यात पर्यावरणविद की अध्यक्षता में आज दिनांक 26.04.2022 को "बिहार संवाद यात्रा" के दौरान जल-जीवन-हरियाली संवाद सभा का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी सारण सहित विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा भाग लिया गया।

 

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी ने बिहार संवाद यात्रा को किया रवाना 

नदी एवं पर्यावरणीय चेतना जागरण हेतु राज एवं समाज के बीच बिहार संवाद यात्रा का शुभारंभ बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने आज 25 अप्रैल 2022 एक अणे मार्ग पटना से हरी झंडी दिखाकर शुरू कराया।
उपरोक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात पर्यावरणविद् जल पुरुष डॉ राजेंद्र सिंह
माननीय मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार,, मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना ए आर शाहीन कासमी चतुर्वेदी, सर्वोदयी नेता श्री अरविंद कुशवाहा, श्री अपर्णा त्रिपाठी आदि शामिल थे।
विदित हो कि यह यात्रा बिहार के 24 जिलों में चलेगी तथा 27 मई को मधुबनी में इसका समापन होगा।
छाया चित्र के साथ आपका साथी
मनोहर मानव ,संयोजक, बिहार संवाद यात्रा
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

वरिष्ठ आईपीएस श्री अतुल करवल जी एवं श्री महेंद्र मोदी जी, उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजी एवं वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को हमने बिहार संवाद यात्रा के प्रतिवेदन को भेंट किया।

आई पी एस अधिकारियों का प्रशिक्षण इसी सरदार बल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद में होता है।
मुझे खुशी इस बात की है कि अकादमी के निदेशक वरिष्ठ आईपीएस श्री अतुल करवल जी एवं श्री महेंद्र मोदी जी, उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजी एवं वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को हमने बिहार संवाद यात्रा के प्रतिवेदन को भेंट किया।
राष्ट्रीय पुलिस अकादमी सचमुच में अद्भुत है अकादमी के शिखर राजस्थान पैलेस से हैदराबाद शहर का नजारा वाकई अद्भुत प्रतीत हो रहा है।
लगभग सभी प्रतिभाशाली भारतीय युवाओं एवं युवतियों के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं भारतीय पुलिस सेवा उनके जीवन का सपना होता है।
हैदराबाद का प्रवास काफी महत्वपूर्ण रहा ।
छाया चित्र के साथ
आपका साथी,
मनोहर मानव
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

नदियों के राष्ट्रीय सम्मेलन तेलंगाना सरकार द्वारा हैदराबाद में आयोजित की गई थी। उक्त आयोजन आमंत्रण पर शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ।

नदियों के राष्ट्रीय सम्मेलन तेलंगाना सरकार द्वारा हैदराबाद में आयोजित की गई थी।
उक्त आयोजन आमंत्रण पर शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ।
इस दौरान प्रख्यात पर्यावरणविद् जल पुरुष श्री राजेंद्र सिंह जी ,तेलंगाना सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री निरंजन रेड्डी ,कृषि विभाग तेलंगाना सरकार , जल बोर्ड के अध्यक्ष श्री वी प्रकाश राव जी, इंडियन हिमालय रिवर काउंसिल के अध्यक्षा श्रीमती इंदिरा खुराना जी, सहित देशभर के पर्यावरण प्रेमियों के बीच में बिहार संवाद यात्रा के प्रतिवेदन को परिचय कराया एवं पर्यावरणीय विषयों पर
अपने विचार साझा करते हुए।
आपका साथी, मनोहर मानव
छायाचित्र
दिनांक-26,27फरवरी 2022
हैदराबाद
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

सोनू जी सहित सभी साथियों को आपके स्नेह सम्मान हेतु आत्मिक आभार

तेलंगाना सरकार द्वारा हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय नदी सम्मेलन में अतिथि के रूप में पहुंचा हूं।
जैसे ही कर्नाटक के साथी श्री सोनू हज़ारी एवं टिपू जी को पता चला मैं हैदराबाद आ रहा हूं, वे लोग अपने साथियों के साथ बसव कल्याण, कर्नाटका से 200 किलोमीटर यात्रा करके मिलने आए।
सोनू जी सहित सभी साथियों को आपके स्नेह सम्मान हेतु आत्मिक आभार।
छाया चित्र:-
अतिथि गृह हैदराबाद
दिनांक-26/2/2022
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

दिल्ली में बिहार के बाढ़- सुखाड़, नदियों एवं पर्यावरणीय विषयों पर बहुत ही सकारात्मक एवं ऊर्जावान मुलाकात राज्यसभा के उपसभापति आदरणीय श्री हरिवंश जी के साथ हुई।

दिल्ली में बिहार के बाढ़- सुखाड़, नदियों एवं पर्यावरणीय  विषयों पर बहुत ही सकारात्मक एवं ऊर्जावान मुलाकात राज्यसभा के उपसभापति आदरणीय श्री हरिवंश जी के साथ हुई।
हरिवंश जी बहुत ही सहृदययी एवं अपने गांव - जवार की मिट्टी से जुड़े व्यक्ति है।
पद चाहे कितना बड़ा क्यों ना हो , लेकिन व्यक्तित्व हमेशा उनका कई गुना बड़ा दिखाई देता है।
एक विद्वान व्यक्ति, प्रख्यात पत्रकार,राज्यसभा उपसभापति होने के बावजूद सामान्य रूप से फोन पर बात कर लेते है जब भी दिल्ली आता हूं बड़े ही सहज भाव से आत्मिक रूप से मिलते है।
न कोई अहंकार हैं ना ही कोई रुतबा का धौस, एक विराट व्यक्तित्व के धनी है।
गांधी विनोवा जे पी के विचारों से ताल्लुक रखने वाले व्यक्तियों को उनके प्रति स्नेह होना तो लाजमी है।
आदर्श लोक कल्याण संस्थान का प्रतिनिधिमंडल:--
इंडियन हिमालय रिवर काउंसिल की चेयरमैन - श्रीमती इंदिरा  खुराना जी,
वर्ल्ड पीस ऑर्गेनाइजेशन के चेयरमैन - मौलाना ए आर शाहिन कासमी जी,
सोलिफाई की संस्थापिका  - स्मृति राज जी
एवं आपका साथी - मनोहर मानव
छायाचित्र
2/3/2022
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

आदर्श लोक कल्याण संस्थान एवं इंडियन हिमालय रिवर बेसिन कौंसिल के संयुक्त तत्वावधान में तेल नदी छपरा ब्रम्हपुत्र केवाड़ा से लेकर सरयू नदी तक पदयात्रा की गई।

 

आज 22 मार्च 2022 विश्व जल दिवस के अवसर पर

आदर्श लोक कल्याण संस्थान एवं इंडियन हिमालय रिवर बेसिन कौंसिल के संयुक्त तत्वावधान में तेल नदी छपरा ब्रम्हपुत्र केवाड़ा से लेकर सरयू नदी तक पदयात्रा की गई।
उपरोक्त पद यात्रा के दौरान लोगों ने लोगों से संवाद करते माना की सरयू नदी की सहायक , तेल नदी का पुनर्जीवन तथा अतिक्रमण मुक्ति से नदी क्षेत्र के किसानों, श्रमिकों , नदी से जुड़े आजीविका अर्जित करने वाले समूहों के जीवन में समृद्धि आएगी ।
नदी में पानी नहीं होने पर पदयात्री दल ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि नदी में हमेशा पानी रहने से आसपास के क्षेत्र का भूगर्भ जल स्तर संतुलित रहेगा वही आम आदमी के जीवन में विविध आयामी खुशहाली का संचार होगा। वही जल के वैश्विक महत्व को समझते हुए यह महसूस किया गया की जल ही जीवन की नैसर्गिक तथा बुनियादी जरूरत है।
उपरोक्त संकल्प के आधार पर जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में काम करके हम संभावित विश्व युद्ध की विभीषिका को वैश्विक स्तर पर टाल सकते है।
नदियां हमारे सभ्यताओं की जननी है आज तेल नदी सहित तमाम प्रदेश की छोटी सहायक नदियों में पानी नहीं है।
बिहार में कहीं बाढ़ है तो कहीं सुखाड़ एवं अकाल ।
नदी जोड़ो तथा जल जीवन हरियाली जैसे राज्य के प्रकल्प को जब तक समाज अपना प्रकल्प नहीं मानेगी तब तक राज्य का प्रयास अधूरा सिद्ध होगा ।
परंपरागत भारतीय ज्ञान के आधार पर राज एवं समाज के बीच कुशल संवाद के माध्यम से ही हम बिहार को बाढ़ एवं सूखाड़ से मुक्ति की कल्पना कर सकते है।
पानी जैसे बुनियादी जीवन की जरूरतों का निजी करण मानवता के खिलाफ है।
पदयात्रा के नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कमरेड अरुण ने कहा कि भारतीय परंपरा में पानी की समझ इतनी व्यापक थी की हम एक बूंद पानी भी नष्ट नहीं करते थे ,लेकिन जैसे-जैसे हमने पानी से अपना रिश्ता भोगवादी तथा भौतिकवादी तरीकों के साथ जोड़ते गए वैसे वैसे हम अपने जीवन तथा भावी पीढ़ी के जल का संकट खड़ा कर दिया।
जहां एक तरफ निजी जीवन में जल का कम से कम उपयोग तथा जल को संरक्षित करने की जरूरत है वही वर्षा जल संचयन, सोख्ता निर्माण, व्यक्तिगत सामूहिक जीवन में नदियों को प्रदूषित ना करने का संकल्प तथा टप्पन कृषि जैसे माध्यमों का सहयोग करके हम जल संकट से भविष्य की पीढ़ी के संकट से उबार सकते है ।
उक्त पदयात्रा में महिला नेत्री श्रीमती प्रभावती देवी, श्रीमती इंदु देवी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री मनीष पांडे, सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद यूनुस, श्री दिलीप कुमार यादव श्री नागेंद्र कुमार जी, सामाजिक कार्यकर्ता मोबशीर हुसैन, सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण नौजवान एवं आम लोग उपरोक्त पद यात्रा में शामिल हुए।
आप सभी उपरोक्त पदयात्रा में किसी न किसी रूप में सहभागिता सुनिश्चित किए इसके लिए आपका आभारी रहूंगा है।
मनोहर मानव
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

मनोहर मानव को मिला 2022 का जलप्रहरी सम्मान ।
जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार, एवं सरकारी टेल के संयुक्त तत्वावधान में 30 जनवरी 2022 को कन्सट्यूसन क्लब नई दिल्ली में दिया गया।
श्री  मानव के द्वारा किए जा रहे जल एवं पर्यावरणीय क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान को देखते हुए यह राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है।
श्री  मानव के सम्मान पत्र में यह अंकित किया गया है कि
"आप वसुधैव कुटुंबकम के विचार को केंद्र में रखते हुए एक पर्यावरण प्रेमी, जल प्रहरी, तथा आध्यात्मिक, सामाजिक एवं मानवाधिकार संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के संवाहक हैं।
"जल ही जीवन की नैसर्गिक जरूरत है" के
उपरोक्त ध्येय वाक्य  के आधार पर आप जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं, जो जल के लिए होने वाले संभावित विश्व युद्ध की विभीषिका को टालने में उत्कृष्ट पहल के रूप में माना जाएगा।
आप भारतीय ज्ञान परंपरा के अनुरूप परंपरागत वर्षा जल संवर्धन, टपकन कृषि,पोखर ,आहर,पईन के साथ-साथ जल का व्यक्तिगत और सामूहिक बेहतर तरीके से उपयोग तथा जल को कल के लिए संरक्षण के महत्व जैसे विषयों पर समाज को प्रेरित कर रहे हैं।बिहार प्रदेश के 38 जिलों में जनपक्षीय संवाद के माध्यम से पर्यावरणीय चेतना को जगाने हेतु पदयात्रा, संवाद यात्रा, पौधा रोपण- वितरण तथा जल संरक्षण, सोख्ता निर्माण, तालाब तथा नदी पुनर्जीवन के क्षेत्र में आप निरंतर कार्यरत हैं।
बिहार में राज तथा समाज के बीच संवाद करके आपके द्वारा "जल जीवन हरियाली" जैसे व्यापक जन पक्षीय मुद्दे पर संपूर्ण समाज का रचनात्मक ध्यान आकृष्ट कराने की अतुलनीय कोशिश हो रही है।आप अपने प्रदेश के साथ-साथ देश भर के पर्यावरण प्रेमियों तथा नदी प्रहरियों के साथ आपका समन्वयन होने के कारण इन क्षेत्रों में बेहतर अनुभवों का आदान-प्रदान हो रहा है।आप आदर्श लोक कल्याण संस्थान के अध्यक्ष तथा इंडियन हिमालय रिवर वेसिन काउंसिल, बिहार के अध्यक्ष के रूप में जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दे रहे है अस्तु हमारी सम्मान समिति आप को जल प्रहरी सम्मान से सम्मानित करने में अत्यंत प्रसन्नता महसूस कर रही है।"
उपरोक्त अवसर पर  भारत सरकार पर जलपुरूष एवं प्रख्यात पर्यावरणविद श्री राजेंद्र सिंह जी, श्री विजय पाल सिंह तोमर, राज्यसभा सांसद, श्री अनिमेष भैया पाटिल, सांसद, श्री गोपाल चिन्मया सेठी, श्री अभिषेक सिंह, आईएएस, श्री अमय सेठी , सरकारी टेल के निदेशक, श्री अनिल सिंह सहित देशभर के पर्यावरण प्रेमी एवं जनपक्षीय व्यक्ति उपस्थिति रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार,( बिहार सरकार), प्रख्यात पर्यावरणविद एवं रमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित, जल पुरुष डॉ राजेंद्र सिंह , पूर्व मुख्य सचिव बिहार, श्री अंजनी कुमार सिंह, मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के सचिव एवं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्री मनीष वर्मा तथा आदर्श लोक कल्याण संस्थान के अध्यक्ष श्री मनोहर मानव जी द्वारा संयुक्त रुप से आदर्श लोक कल्याण संस्थान ब्रोशर का विमोचन का विमोचन किया गया।

माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के आवास 1 अणे मार्ग पटना से बिहार संवाद यात्रा प्रस्थान हुआ ।
भारत पुनर्निर्माण अभियान के तत्वावधान एवं आदर्श लोक कल्याण संस्थान के प्रयोजन में चलने वाली इस यात्रा को माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार,( बिहार सरकार), प्रख्यात पर्यावरणविद् एवं रमन मैग्से से पुरस्कार से सम्मानित, जल पुरुष डॉ राजेंद्र सिंह , पूर्व मुख्य सचिव बिहार, श्री अंजनी कुमार सिंह, मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के सचिव एवं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्री मनीष वर्मा ने 29 जनवरी 2021 को सादर शुभकामनाओं के साथ प्रस्थान कराया।
यह यात्रा शहीद दिवस 30 जनवरी 2021 को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली सिताबदियारा ,सारण से शुरू होकर सिवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण ,शिवहर ,सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर ,वैशाली ,पटना, औरंगाबाद, जहानाबाद ,गया होते हुए ज्ञान की भूमि नालंदा में समापन होगी ।
इस यात्रा के दौरान वसुधैव कुटुंबकम को स्वर्णिम मानते हुए जलवायु परिवर्तन, गरीबी उन्मूलन, गैर बराबरी उन्मूलन, लोक शासन की संकल्पना, नफरत के बदले प्रेम, श्रम केंद्रित समाज निर्माण विषयों पर संवाद स्थापित किया जाएगा।

 

 

आदर्श लोक कल्याण संस्थान के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्री मनोहर मानव जी को जल पुरुष एवं रमन मैग्सेसे विजेता तथा वाटर स्टॉकहोम नोबेल प्राइज से सम्मानित श्री राजेंद्र सिंह जी द्वारा 2020 का पर्यावरण संरक्षण सम्मान दिया गया । दिनांक -25 नवंबर 2020, स्थान- तरुण भारत संघ, भीकमपुरा (राजस्थान)

बिहार के सारण जिला में परसा प्रखंड में बाढ़ राहत कार्य

ALKS organizes relief camps and distributes essential food

बाढ़ राहत कार्य